सेजबहार में फर्जी इकरारनामा तैयार कर 51 करोड़ में सौंदा किया जमीन

रायपुर
जमीन खरीदने से पहले उसकी तहकीकात कर लेनी चाहिए नहीं तो बाद में भुगतान पड़ जाता है। इसी तरह का मामला सेजबहार में सामने आया है जहां एक जमीन का फर्जी इकरारनामा तैयार कर 51 करोड़ में सौदा कर लिया गया, जब तहकीकात की गई तब पता चला यह जमीन किसी और की है। जमीन मालिक को जानकारी होने पर उसने सेजबहार मुजगहन पुलिस में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

मुजगहन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी नाका निवासी दीपक रहेजा की सेजबहार में स्थित जमीन का करीब महीनेभर पहले सौदा हो गया और सतीश कुमार सिन्हा ने इस जमीन को अपनी बताकर एक अन्य व्यक्ति को बेचने के लिए 51 करोड़ में सौदाकर दो करोड़ का इकरारनामा तैयार करा लिया गया। जमीन खरीदने वाले ने भी रजिस्ट्री व अन्य राजस्व दस्तावेजों की जांच नहीं की। जमीन मालिक दीपक को इसकी जानकारी हुई तो वह इसकी लिखित शिकायत सेजबहार मुजगहन पुलिस में की। इस मामले में सेजबहार मुजगहन का कहना है कि सेजबहार की एक कीमती जमीन को धोखाधड़ी कर बेचने का प्रयास किया गया और कागजात में दो करोड़ रुपये नगद देना भी दिखाया गया है।

Source : Agency

3 + 9 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]